लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड के दोनों आरोपियों को कल गुजरात के अरवली से गिरफ्तार किया गया है. दोनों कातिलों को बीते पांच दिनों से यूपी पुलिस जगह जगह तलाश रही थी, जिसके बाद गुजरात से दोनों हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा है. कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने न्यूज नेशन से खास बातचीत की. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- गुजरात पुलिस और यूपी पुलिस दोनों के सहयोग का कारनामा है, और दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है.