महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों में अब बस कुछ ही समय रह गया है. ऐसे में सभी पार्टिया कमर कस कर चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. बात करें बीजेपी कि तो पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां की और लोगों का दिल जीतने की कोशिश की. इसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज यानी रविवार को महाराष्ट्र रैलियां कर लोगों का दिल जीतेंगे. इसके अलावा हरियाणा में भी बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.