Maharashtra Assembly Election Results 2019 महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly Election Results) के नतीजे भले ही गुरुवार को आ रहे हों लेकिन एनसीपी का एक प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति इतना आश्वस्त है कि वो अभी से वह खुद को विधायक के तौर पर बधाई के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवा दिया है. हम जिस उम्म्ीदवार की बात कर रहे हैं वह खड़कवासला से चुनाव मैदान में खड़ा था और उसका भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है. प्रत्याशी का नाम सचिन डोडके है.