लाई डिटेक्टर टेस्ट में आज देखिए एक सूखी नदी में अचानक सैलाब आने से लोगों ने इसे चमत्कार समझ लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए 20 सेेकेंड के इस वीडियो में देखे कैसे लोग इस सैलाब को देखकर उसके आगे माथा टेकते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाए जा रहे लोग इस नदी को देख हाथ जोड़ना शुरू कर देते हैं, तो कुछ लोगों ने इसे कावेरी नदी बता दिया है. देखिए आखिर क्या है इस कावेरी नदी का पूरा सच.