दिवाली को अब बस पांच दिन बचे है, लेकिन दिवाली पर बाजारों की रौनक इस बार कम दिख रही है. दिल्ली के थोक और फुटकर बाजारों में लोगों की भीड़ न के बराबर देखने को मिल रही है. दुकानदारों पर मंदी का असर पड़ गया है. ऑनलाइन ब्रिकी से भी दुकानदार परेशान हो रहे हैं. दिवाली में जहां सामान की ज्यादा खरीदारी होती है, वहीं इस बार ज्वलेरी और बड़े शोरुम में भी मंदी का असर साफ दिखाई दे रहा है.