भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच सीरीज में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. पहले दो टेस्ट मैच से ही भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम पर हावी रही और रांची में आखिरी टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का सफाया कर दिया. रांची टेस्ट मैच में भारत पारी और 202 रन से जीत कर दिवाली का जश्न मना रहा है. दिवाली पर फैंस को बड़ा गिफ्ट देने वाली टीम इंडिया के लिए ये जीत भी काफी खास है. पहली बार भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया है.