लाख टके की बात में आज बात करते हैं आखिर क्यों तुर्की की गुहार अमेरिका के कानों तक नहीं पहुंच पा रही है. अमेरिका की गुहार पर 120 घंटे की युद्धविराम के बाद तुर्की ने मानी थी की वो कुर्द समुदाय पर हमला नही करेगा. लेकिन 1 घंटे के अंदर ही तुर्की अपनी बात से मुकर गया और हमले पर उतर आया. 50 परमाणु हथियारों को भी अब तुर्की ने अपने कब्जे में कर लिया है.