पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर लॉ छात्रा से रेप के मामले में छात्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. चिन्मयानंद की वकील पूजा सिंह ने कोर्ट से मांग की है कि वो पुलिस को छात्रा और उसके पिता समेत चार साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज करने का आदेश दें. पूजा सिंह का आरोप है कि छात्रा और उसके पिता ने तीन साथियों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से वसूली के लिए उनपर झूठा आरोप लगाया. पूजा सिंह ने इसे लेकर कोर्ट में याचिका दाखिल की है.