Ayodhya Aarti: सरयू किनारे सीएम योगी आरती में शामिल, 5.51 लाख दीयों से रोशन रामनगरी

2020-04-24 292

अयोध्या में मनाई जा रही अद्भूत दिवाली के अवसर पर सरयू घाट पर सीएम योगी आदित्यनाथ आरती में शामिल हुए है. सीएम के साथ यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी आरती करती दिखाई दीं. सरयू किनारे लेजर शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पांच लाख 51 हजार दीपों से अयोध्या को रोशन किया गया है.

Videos similaires