दिवाली महज एक हफ्ता दूर है. ऐसे में सुरक्षा व्यव्सथा के कड़े इंतजाम भी कर दिए गए है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान एक बार फिर घिनौनी चाल चलता नजर आ रहा है. दीपों के त्यौहार पर पाकिस्तान दिल्ली को निशाने बनाने की प्लानिंग कर रहा है. NIA की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के गोरखपूर में आंतकी पाए गए है. भारत में हमला कराने की फिराक में आंतकियों के साथ बाजवा ने मीटिंग की है.