हिंदू समाज पार्टी के नेता और हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. 2015 में पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान के चलते ही कमलेश तिवारी की हत्या की गई है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभी तक जांच में पता चला है कि 2015 के भाषण के चलते तिवारी की हत्या हुई है.