Chunavi Tau: देखिए हरियाणा के कैथल से सियासी रण, देखें हमारी ग्राउंड रिपोर्ट

2020-04-24 7

हरियाणा की 90 सीटों पर महासंग्राम का दौर शुरु हो चुका है. 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए जोरदार तैयारी शुरु हो चुकी है. किसकी ताकत इस बार पावर पंच मारने के लिए तैयार है. हरियाणा की सबसे बड़ी कवरेज लिए चुनावी ताऊ आज पहुंचे है हरियाणा के हाई प्रोफाइल शहर कैथल में. जानिए कैथल में पहुंचते ही चुनावी ताऊ का कैसे हुआ स्वागत और विकास से कितना दूर रह गया है कैथल इस स्पेशल रिपोर्ट में.

Videos similaires