Rakesh Sinha Byte: वीर सावरकर की छवि को बिगाड़ने की साजिश, गांधी हत्या से कोई नाता नहीं- राकेश सिन्हा

2020-04-24 30

एक बार फिर विनायक दामोदार सावरकर पर सियासी तकरार देखने को मिल रही है. बीजेपी के सांसद राकेश सिन्हा से बातचीत में उन्होंने न्यूज नेशन से कहा कि, वीर सावरकर के नाम, उनके कद और उनकी छवि को छोटा करने के लिए उनका नाम महात्मा गांधी की हत्या से जोड़ा गया है. कांग्रेस पार्टी को न्याय प्रकिया का आधार तत्व मालूम नहीं है. वीर सावरकर का नाथु राम गोडसे के साथ कोई संबंध नही था. खुद गोडसे सावरकर के विचारों पर चलने वाले इंसान थे.

Videos similaires