Kashmir Politics: कश्मीर दौरे पर EU सांसदों ने पाक की खोली पोल, बोले- शांति और विकास चाहते हैं कश्मीर

2020-04-24 0

EU सासंदो ने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए उनके प्रोपेगेंडा की पोल खोलते हुए कहा कि 370 के बाद कश्मीर के लोग शांति और विकास चाहते हैं. यूरोपीय यूनियन सांसदो ने औवेसी के आरोपों पर भी दो टूक जवाब दिया. EU सांसदो के कश्मीरी दौरे पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है. तो पीएम मोदी के मंत्री वीके सिंह का कहना है कि विपक्ष सिर्फ आलोचना करता है.

Videos similaires