Sand Ki Ankh: घूंघट से गन तक की कहानी, शूटर दादी के किरदार में कितनी खरी उतरी तापसी- भूमि, देखें एक्सलूसिव इंटरव्यू

2020-04-24 1

हरियाणा की शूटर दादी के नाम से फेमस चंद्रो तोमर और प्रकाशो तोमर को शायद ही अबतक कोई जानता हो. लेकिन शूटर दादी पर बनी फिल्म सांड की आंख देखने के बाद, अब लोग प्रकाशो तोमर और चंद्रो तोमर को व्यकितगत तौर पर जान रहे है. बड़े पर्दे पर रिलीज हुई तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर अभिनीत सांड की आंख में दोनों एक्ट्रेस का नो मेकअप लुक और फैन्स का दोनों का दादी के किरदार में देखना किसी नई सरप्राइज से कम नही है. देखिए तापसी और भूमि का ये एक्सलूसिव इंटरव्यू, न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ.