महाराष्ट्र की 288 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. आज मैदान में उतरे 3,237 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 8.97 करोड़ वोटर करेंगे. 3237 उम्मीदवारों में से 3001 पुरुष और 235 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक करोड़ छह लाख 76 हजार 13 ऐसे हैं जो 18 से 25 साल आयुवर्ग के बीच हैं.