Khabar Cut To Cut: हिंदुस्तान से घबराया पाकिस्तान, आतंक के हर हमले पर अब होगी सर्जिकल स्ट्राइक

2020-04-24 0

पाकिस्तान अपने आतंकी वार से बाज नही आ रहा है. पाकिस्तानी आतंकी जब तक भारत पर वार करता रहेगा, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक होती रहेगी. हिंदुस्तान ने पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है, जब जब वो भारत पर हमला करने की कोशिश करेगा, केवल मौत को गले लगाएगा. तंगधार हमले के खिलाफ सेना ने पाकिस्तान के आतंकी कैंप पर तोप से गोले बरसाए थे. फिलहाल पाकिस्तान में 500 आतंकी मौजूद है. पीओके में 27 टेरर लॉन्च पैड और 16 टेरर ट्रेनिंग सेंटर बने हुए है.