Diwali Special: जयपुर के बाजार में अनोखे दीये बने आकर्षण का केंद्र, देखें दिवाली की रौनक

2020-04-24 491

दिवाली पास आते ही बाजारों में रोशनी और चहलपहल बढ़ जाती है। लेकिन इस बार जयपुर के बाजार में बिक रहे रंग बिरंगे दीये आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। देखें जयपुर के बाजार में मिलते रंग बिरंगे और खूबसूरत दीये