PMC Bank Controversy: RBI ऑफिस के बाहर खाताधारकों का प्रदर्शन

2020-04-24 0

पीएमसी बैंक घोटाले के बाद से खाताधारक अपने पैसों को लेकर परेशान हो गए है. बड़े से लेकर बुर्जुगों तक सभी अपनी जमा पूंजी वापस पाना चाहते हैं. मुंबई के पीएमसी खाताधारक लगातार धरना कर रहे है. बुर्जुग लोग खासकर परेशान है. रोजमर्रा के खर्चों के लिए बुर्जुग दंपती खासे परेशान नजर आ रहे हैं.

Videos similaires