Samachar Vishesh: दिल्ली की सरकारी इमारतों पर आतंकी नजर, EU सासंदो ने किया पाक को बेनकाब, कश्मीर में होगा विकास

2020-04-24 0

महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी के बीच घमासान जारी है. 50-50 फॉर्मुले पर दोनों पार्टी अपनी बात पर अड़ी है. पीएम मोदी और मनोहर लाल खट्टर ने आज एक दूसरे से मुलाकात की. कश्मीर दौरे पर यूरोपीय यूनियन सांसदो ने पाक को बेनकाब किया. कश्मीर में विकास होगा, यहां पर सरकारी योजनाएं पूरी तरह से लागू होंगी. घाटी में आतंकी निहत्थे और बेकसूर लोगों को निशाना बना रहे है.