स्पाइस जेट ने यूपी से शुरू किए पांच नए हवाई रूट

2020-04-24 0

SpiceJet ने यूपी में पांच नए हवाई रूट की शुरुआत की है। इस मौके पर यूपी के सीेएम आदित्यनाथ योगी ने स्पाइस जेट के धन्यवाद कहते हुए, उनके इस कदम की काफी सराहना की है। उन्होंने कहा की इस कदम से पीएम की 'उड़ान' योजना को नए पंख मिलेंगे। इससे छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ा जा सकेगा।

Videos similaires