एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को संसद में पलट कर पहले वाली स्थिति बहाल करने के बाद से ही देश के सवर्णों में इसे लेकर नाराजगी देखी जारी रही है। मध्य प्रदेश से लेकर बिहार तक और तमाम दूसरे राज्यों में सवर्ण सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बनाए रखने की मांग करते हुए इसे काला कानून बता रहे हैं। ऐसे में आपके चैनल न्यूज स्टेप पर देखिए 'बड़ा सवाल' शो में इसी मुद्दे पर गर्मागर्म बहस।