बड़ा सवाल : गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ नाइंसाफी क्यों?

2020-04-24 1

गुजरात के सांबरकांठा में 14 साल की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जिस कारण बिहार के लोग गुजरात से पलायन कर रहे हैं. इस मामले में अब तक 35 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं और लगभग 450 लोगों को हिरासत में लिया गया है. लेकिन राज्य से हजारों उत्तर भारतीय अपने प्रदेश लौटने को मजबूर किए जा रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि उत्तर भारतीयों के साथ नाइंसाफी क्यों? इसी मुद्दे पर न्यूज नेशन के लोकप्रिय शो 'बड़ा सवाल' में देखिए बड़ी बहस।