एशिया कप 2018 में बुधवार को पाकिस्तान को हराते ही भारतीय टीम ने एक बड़ा इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने 24 घंटे में दो अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर उसे जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह मुकाम हासिल करने वाली भारत पहली और इकलौती टीम है.
बता दें कि भारत ने मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया था. 18 सितंबर को शुरु हुए इस मैच में भारत को 19 सितंबर सुबह करीब 1 बजे जीत हासिल हुई थी. वहीं 19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुई भिड़ंत में भारत ने करीब 11 बजे जीत हासिल की.