हरियाणा पुलिस ने रविवार को रेवाड़ी सामूहिक दुष्कर्म मामले के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में पंकज और मनीष शामिल हैं जो पिछले दो सप्ताह से फरार थे. इन्हें महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली से गिरफ्तार किया गया. 12 सिंतबर को 19 वर्षीय पीड़िता का कोचिंग जाते समय अपहरण कर लिया गया था बाद में उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया. इससे पहले एसआईटी ने तीसरे आरोपी निशू और दो अन्य शख्स को गिरफ्तार किया था.