'मनमर्जियां' की स्टारकास्ट का न्यूज नेशन के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

2020-04-24 2

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बन रही अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विकी कौशल की फिल्म 'मनमर्जियां' सिनेमाघरों में जल्द दस्तक देगी। म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में तापसी रूबी, विकी कौशल विकी और अभिषेक बच्चन रॉबी के किरदार में नजर आने वाले है। ये कहानी एक ट्राइंगल लव स्टोरी है। मनमर्जियां की सटरकास्ट की न्यूज नेशन एक्सक्लूसिव के साथ खास बातचीत।

Videos similaires