देश की राजधानी दिल्ली में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि वह राह चलते भीड़-भाड़ वाली सड़क पर भी वारदात को अंजाम देने से नहीं डरते हैं. घटना उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाऊन इलाके में नानक प्याऊ गुरुद्वारे के पास की है. जहां गुरुवार सुबह 7 बजे तीन बदमाशों ने बीच सड़क पर स्कूटी पर स्वार एक आदमी के साथ लूट पाट की.