मजबूत होगी सरहद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे, 'स्मार्ट फेंसिंग' परियोजना का किया उद्घाटन

2020-04-24 1

'उस देश की सरहद को कोई छू नहीं सकता जिस देश की सरहद की निगेहबान हैं आंखे' और भारत की उन निगेहबान आंखो को मजबूत करने के लिए आज (सोमवार) गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत-पाक सीमा पर पहुंचे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट फेंसिंग के पायलट प्रोजेक्ट का जम्मू पहुंच कर उद्घाटन किया.

बता दे फेंसिंग के उद्घाटन के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार सुबह 11 बजे जम्मू पहुंचें, जहां उन्होंने सबसे पहले इस स्मार्ट फेंसिंग सिस्टम का अनावरण किया. इसके बाद वो जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए.

Videos similaires