जयपुर में आए सबसे ज्यादा 36 नए कोरोना पॉजिटिव, तीन मौत

2020-04-24 265

जयपुर
प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 70 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले जयपुर के हैं। जयपुर में कोरोना से तीन मौत भी दर्ज की गई है। इसके अलावा कोटा में 22 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के 2034 मामले अब तक दर्ज हो चुके हैं।
राजधानी जयपुर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज भी 36 पॉजिटिव मरीज मिले। इन मरीजों में अधिकांश मरीज परकोटा क्षेत्र के हैं। जयपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 776 हो गई है, वहीं 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है। जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल में शुक्रवार को भी कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीजों की मौत दर्ज की गई।
प्रदेश में आए पॉजिटिव मरीजों का गणित —:
जयपुर में आए सबसे ज्यादा 36 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसके अलावा कोटा में 22, जोधपुर में 6, झालावाड़ में 4, भरतपुर में 1, पाली में 1 नए पॉजिटिव सामने आए।