घायल नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी को दक्षिण हिंद महासागर से सुरक्षित बचाया गया

2020-04-24 1

दक्षिण हिंद महासागर में गोल्डन ग्लोब रेस में भाग लेते वक्त बुरी तरह घायल नौसेना अधिकारी अभिलाष टॉमी को फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और भारत की नौसेना ने मिलकर सुरक्षित बचा लिया है। स्वदेश निर्मित याट एस वी थुरिया पर भारत का प्रतिनिधिव्तव कर रहे कमांडर अभिलाष के जहाज का मस्तूल ऊंची लहरों और 130 किमी प्रतिघंटा की हवा चलने के वजह से पलट गया था और उन्हें कमर में भी चोट लग गई थी।

Videos similaires