दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में किसानों के द्वारा पराली जलाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. सेटेलाइट से मिले चित्रों में साफ दिख रहा है कि दिल्ली के आसपास वाले इलाकों में खेतों में पराली जलाने का सिलसिला जारी है. इसके कारण आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा और खराब हो सकती है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि उन्होंने इसके मद्देनजर पड़ोसी राज्यों की सरकारों से अपील की है कि दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वे पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाएं.