विवेक तिवारी हत्याकांड में बोलीं मायावती, यूपी सरकार दोषियों के ख़िलाफ़ करे कार्रवाई

2020-04-24 0

यूपी एनकाउंटर मामले को लेकर बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) प्रमुख मायावाती ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस खाना पूर्ति कर रही है. यूपी सरकार सभी दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे और मामले की खानापूर्ति न करे. इस घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

मायावाती ने विवेक हत्याकांड को दुखद बताते हुए कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए. मायावती ने यूपी सरकार पर प्रशासन व्यवस्था को दुरुस्त रहने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए कहा, 'ऐसा लग रहा हैकि उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.'