पंजाब के अमृतसर के चौड़ा बाजार में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दशहरा के मौके पर रावण दहन देख रहे लोगों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई. इस दुर्घटना में 59 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह से लेकर बड़े नेताओं तक ने घटना पर दुख व्यक्त किया है, लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ आम जनता सवाल पूछ रही है कि आखिर इस भयानक रेल हादसे का जिम्मेदार कौन है?