चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में भगदड़ मची हुई है. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस इस समय दाल बदल से परेशान हैं. रविवार को बीजेपी को झटका देकर पूर्व विधायक सुनील मिश्रा कांग्रेस में शामिल हो गए.वही सीहोरा के खिलाड़ी सिंह भी कांग्रेस में शामिल होंगे. मध्यप्रदेश के कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा सीट से वह 1985 से 1990 तक मुड़वारा के विधायक रहे. सुनील मिश्रा का कहना है कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव जीतेगी. साथ में यह भी कहा कि पार्टी टिकट देगी तो वह ज़रूर चुनाव लड़ेंगे.