एक दिन पहले छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के घर से चार लोगों को उनके सुरक्षाकर्मियों ने दबोचा. आरोप है कि चारों उनके घर के बाहर निगरानी (रेकी) कर रहे थे. आलोक वर्मा के सुरक्षाधकारियों के अनुसार, चारों लोगों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया. वेरीफिकेशन करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया. पकड़े गए चारों आईबी के अधिकारी बताए जा रहे हैं. उनके पास आईबी (Intelligence Bureau) के कार्ड भी थे, जिन पर क्रमश: धीरज कुमार (जूनियर इंटेलीजेंस अफसर), प्रशांत कुमार (असिस्टेंट कंटेंट अफसर), विनीत कुमार (असिस्टेंट कंटेंट अफसर) और अजय कुमार (असिस्टेंट कंटेंट अफसर) अंकित था.