नोएडा: बेटे के इंतजार में मां ने तोड़ा दम, 20 दिन बाद फ्लैट से मिली सड़ी गली लाश
2020-04-24 2
नोएडा के एक सोसाइटी में 20 दिन से बंद फ्लैट में रविवार को एक महिला का शव मिला है. महिला फ्लैट में अकेली रहती थी उसका बेटा बेंगलुरू में सोफ्टवेयर इंजीनियर है. दोनों किडनियां खराब होने के चलते महिला की हालत काफी नाजुक थी.