मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बाद वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ऐसी बात कही है, जिससे पार्टी नेताओं के होश उड़ गए हैं. सिंधिया की बात से टिकट के इंतजार में बैठे पार्टी नेताओं को करारा झटका लगा है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा था कि कुछ बाहरी नेताओं को टिकट दिया जा सकता है. इससे पहले कमलनाथ ने भी इसी तरह की बात कही थी.