सीबीआई में मचे घमासान के बीच बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सरकार की ओर से इस पूरे मामले में तस्वीर साफ करने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘सीबीआई के विशेष निदेशक अपने निदेशक पर आरोप लगा रहे हैं. विशेष निदेशक को सीबीआई ने आरोपी बनाया है. संस्थान के दो टॉप अफसर आरोपी हैं. अब सवाल उठता है कि मामले की जांच कौन करेगा. इस मामले की जांच में पूरी पारदर्शिता बरतनी होगी.’