अमृतसर रेल हादसे के बाद नवजोत कौर दी सफाई

2020-04-24 74

दशहरा के जिस कार्यक्रम के दौरान हादसा हुआ उसमें नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर मुख्य अतिथि थीं. बीजेपी और अकाली दल ने उन्हें घेरते हुए आरोप लगाया था कि हादसे के दौरान भी नवजोत भाषण देती रहीं. अब इस मामले में नवजोत कौर ने सफ़ाई देते हुए कहा है कि लोगों से कई बार धोबी घाट ग्राउंड के भीतर आने की अपील की गई थी.

नवजोत कौर ने कहा, 'धोबी घाट मैदान (जहां आयोजन हुआ) के भीतर सीटें खाली थीं. रावण को मजबूती से बांधा गया था और उसके गिरने की वजह से भगदड़ की कोई आशंका नहीं थी. वहां भगदड़ हुई भी नहीं. 4-5 बार घोषणा कर लोगों को धोबी घाट मैदान के अंदर बुलाया भी गया था.'

Videos similaires