सोनू निगम बोले, मैं मुस्लिम नहीं फिर भी अजान से उठा, क्या गुंडागर्दी है?

2020-04-24 59

मशहूर सिंगर सोनू निगम ने एक के बाद एक ट्वीट कर इस्लाम पर निशाना साधा। उन्होंने लाउडस्पीकर से 'अजान' दिये जाने को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि मैं मुस्लिम नहीं हूं फिर भी मेरी नींद अजान से खुलती है।