कोरोना महामारी के बीच अक्षय तृतीया का पर्व 26 अप्रैल यानि रविवार काे मनाया जाएगा। इस बार अक्षय तृतीया पर ग्रह-नक्षत्र विशेष शुभ स्थिति में रहेंगे। इसमें 6 राजयोग बनेंगे। इनके शुभ प्रभाव से इस पर्व पर किए गए स्नान-दान और पूजा-पाठ का अक्षय फल मिलेगा। ज्योतिषाचार्य राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस दिन मंगल, बृहस्पति एवं शनि से महादीर्घायु और दान योग भी बनेंगे। इन शुभ योगों में किए गए दान से रोग नाश और लंबी उम्र मिलती है। इस साल भी अक्षय तृतीया पर रोहिणी नक्षत्र का संयोग बनना शुभ रहेगा।
#CoronaVirus #akshyathiruthiya2020 #akshyathiruthiya