रमजान का चांद,पहला रोजा ,मौलाना की नमाज व तरावीह पढ़ने पर राय

2020-04-24 1

कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में घोषित लाॅक डाउन के मद्देनजर रमजान में नमाज तरावीह घरों में ही अदा करने की मौलाना ने अपील की है। शुक्रवार को कैराना जमा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर ने कहा कि रमजान के महीने में कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों को ख्याल रखा जाना जरूरी है रमजान शरीफ में तरावीह की नमाज़ भी व अन्य समाजों की तरह स्थानीय प्रशासन के निर्देशों के मुताबिक तरावीह की नमाज़ व अन्य नमाजे घरों में अदा की जाए। रमजान में घरों में रहकर कुरआन करीम की तिलावत करें। उन्होंने कहा कि इमाम, मोअज्जिन और खादिम मस्जिद में नमाज व तरावीह पढ़ लें। पूरी दुनिया भयंकर बीमारी से जूझ रही हैं तो नमाज़ के दौरान शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखें। मौलाना ने कहा कि अगर किसी घर में कोई तरावीह पढ़ाने वाला नहीं हैं तो ऐसे लोग अलमतरा से अपनी तीन या चार सुरतो को तरावीह की नमाज़ के अंदर पढ़ सकते हैं। मौलाना ने सभी से शासन प्रशासन के निर्देशों पर अमल करने व घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की हैं।

Videos similaires