जापान: भारतीयों के बीच बोले पीएम मोदी – भारत बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, दुनिया ने माना लोहा
2020-04-24 5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के टोकियो में भारतीय समुदाय को संबोधित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह दिवाली में दीपक जहां रहता है उजला फैलता है, उसकी तरह आप भी जापान और दुनिया के हर कोने में अपने और देश का नाम रोशन कीजिए.