डी कंपनी के सूत्रों से मिली अहम जानकारी के अनुसार छोटा शकील की मौत जनवरी 2017 में ही हो गई थी। इस सच की सच्चाई का पता लगाया है न्यूज स्टेट ने। 1993 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मुख्य सहयोगी छोटा शकील और न्यूज स्टेट के संवाददाता रुमान उल्ला खान खान के की बातचीत सुने यहां।