लॉक डाउन के दौरान पूरे शहर की सड़कें सूनी हैं। इस बीच सोड़ाला क्षेत्र में बुल फाइट का नजारा देखने को मिला। गुरुवार शाम हवा सड़क के नजदीक दो बुल ऐसे टकराए कि उनको छुड़ाना मुश्किल हो गया। इस दौरान लोग छतों पर चढ़कर शोर मचाने लगें। वहीं सड़क पर भी कुछ लोग जमा हो गए। छतों और सड़क पर भी सोशल डिस्टे सिंग और लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ती रही। करीब एक घंटे तक लोग दोनो बुल को हटाने की कोशिश करते रहे। कुछ लोगों ने पत्थर फेंके तो कुछ ने पानी की बौछारों से उनको हटाने की कोशिश की। जहां दोनो लड़ रहे थे वहीं पास ही में बिजली का बड़ा ट्रांसफार्मर होने से बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले भी इसी तरह से दो बुल लड़े थे। तब भी ट्रांसफार्मर को गंभीर नुकसान हुआ था। कई घंटों तक बिजली गुल रही थी, साथ ही बुल की भी मौत हो गई थी। इस कारण दोनो को वहां से हटाया गया। उधर इस बुल फाइट के दौरान ही कुछ लोग अपने वाहनों से जान दांव पर लगाकर भी निकलते दिखाई दिए।
#BullFight #BullFightInRajasthan #Jaipur