18 का फैसला : मंदौसर में क्या होगा जनता का फैसला, कौन-कौन से हैं मुद्दे हावी ?

2020-04-24 7

मंदसौर में 28 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. मंदौसर वहीं जगह है जहां किसान प्रदर्शन के दौरान गोलीकांड में छह किसानों की मौत हो गई थी. वहीं एक बच्ची के साथ हुए रेप के बाद पूरा शहर सड़क पर उतर खड़ा हुआ है. चुनाव में इससे क्या प्रभाव पड़ेगा और स्थानीय मुद्दे क्या है. संवाददाता मकबूल खान जनप्रतिनिधियों से जानने की कोशिश की.

Videos similaires