बेगम अख़्तर की 43वीं पुण्यतिथि पर उनकी मज़ार से न्यूज स्टेट की खास पेशकश

2020-04-24 4

बेगम अख़्तर की 43वीं पुण्यतिथि पर उनकी मज़ार से न्यूज स्टेट की खास पेशकश. बेगम अख़्तर के नाम से प्रसिद्ध, अख़्तरी बाई फ़ैज़ाबादी भारत की प्रसिद्ध गायिका थीं, जिन्हें दादरा, ठुमरी व ग़ज़ल में महारत हासिल थी. उन्हें कला के क्षेत्र में भारत सरकार पहले पद्म श्री तथा सन 1 9 75 में मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें "मल्लिका-ए-ग़ज़ल" के ख़िताब से नवाज़ा गया था.