5 करोड़ किसानों को पतंजलि से जोड़ा है: बाबा रामदेव

2020-04-24 5

बाबा रामदेव पतंजलि को और बेहतर कैसे बनाएंगे? ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए अपने उत्पाद को कैसे घर-घर तक पहुंचाएंगे? विदेश कंपनियों को अपने उत्पाद के जरिए बाजार में कैसे मात देंगे। न्यूज नेशन के इन्हीं सवालों का पढ़िए क्या जवाब दिया बाबा रामदेव ने।