करणी सेना और अन्य संगठनों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के बीच फिल्म पद्मावत गुरुवार को देश भर में रिलीज हुई। दिल्ली में कई सिनेमाघरों के सामने भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। फिल्म के विरोध में राजपूत संगठनों के गुरुग्राम में स्कूली बस पर किए गए हमले और एक सरकारी बस को आग लगाए जाने के मामले में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।