अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट आईएस के भारतीय मूल के ब्रिटिश आतंकी सिद्धार्थ धर को वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगाया है। बता दें कि जनवरी 2016 में यूके के लिए जासूसी करने वाले कई कैदियों की आईएस ने गला काटने का वीडियो जारी किया था। उस विडियो में मास्क पहने जो शख्स था वह कथित तौर पर धर था।